TVS Apache RTR 160 4V: लग्जरी Features और बाहुबली Engine वाली गाडी जो लोगों की किस्मत चमकाने के लिए हिन्दुस्तानी बाजार में पेश की गई है। जी हां दोस्तों अगर आप कोई ऐसी गाडी खरीदने की सोच रहे थे जो खतरनाक Features और दमदार Performance के साथ आती हो तो आपके सामने कई गाडी आ जाएंगी। लेकिन सभी की मूल्य काफी महंगी होती है जिसकी वजह से उन्हें खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन TVS ने अपनी सस्ती और शानदार Features वाली TVS Apache RTR 160 4V गाडी पेश कर दी है।
TVS Apache RTR 160 4V के दमदार फीचर्स
अब अगर TVS की इस गाडी में मिलने वाले Features की बात करें तो TVS की यह गाडी बेहद लग्जरी और प्रीमियम क्वालिटी वाले Features के साथ देखने को मिलेगी। जैसे इस गाडी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर जैसे तमाम Features देखने को मिलेंगे जो शानदार और जबरदस्त क्वालिटी वाला Performance देंगे। और इस गाडी में आपको 5.2 इंच की LED स्क्रीन भी देखने को मिलेगी जिसमें आपको बाइक की स्पीड माइलेज Performance जैसी तमाम डिटेल्स देखने को मिलेंगी।
TVS Apache RTR 160 4V का माइलेज और इंजन
अब अगर इसकी माइलेज और Engine Performance की बात करें तो इस TVS गाडी में आपको 1 लीटर पेट्रोल में करीब 38.8 KM का माइलेज मिलेगा. और इसके साथ ही यह TVS गाडी काफी प्रीमियम क्वालिटी के Engine के साथ देखने को मिलेगी. TVS Apache RTR 160 4V गाडी में 159.66 cc का Engine देखने को मिलेगा, जो सिंगल चैनल ABS सिस्टम और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. और इसमें आपको 22.81 bhp की अधिकतम पावर भी देखने को मिलेगी.
TVS Apache RTR 160 4V की मूल्य
अब अगर इसकी मूल्य की बात करें तो इस TVS गाडी की सामान्य मूल्य हिन्दुस्तानी बाजार में करीब 144000 रुपये है. लेकिन अगर आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे कम से कम ₹40000 का डाउन पेमेंट देकर EMI पर बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े>
Bajaj का डंका बजाने लांच हुई Yamaha Rx 100 दमदार परफॉरमेंस के साथ इतनी कीमत
KTM को टक्कर देने पेश है, New Yamaha MT-15 एडवांस इंजन के साथ कमाल की फीचर्स
स्मार्ट लुक के साथ आपकी बजट में स्मार्ट फीचर्स वाली Apache 125 देखे कीमत
350cc की बेहतरीन इंजन के साथ लांच, New Rajdoot 350 जाने क्या है खास फीचर्स
शानदार माइलेज के साथ 125cc की धासु इंजन, Honda Shine 125 नये फीचर्स के साथ