Maruti Alto K10: फोर व्हीलर सेगमेंट के साथ-साथ Maruti कंपनी की ओर से सबसे सस्ती और बेहतरीन Mileage वाली Maruti Alto K10 गाड़ी मार्केट में पेश की गई है। Maruti की यह गाड़ी बेहतरीन Features के साथ नजर आ रही है। Maruti की यह गाड़ी अन्य कारों के मुकाबले सबसे सस्ती है। अगर आप भी अपने लिए Maruti की नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह गाड़ी साल 2024 में आपके लिए सबसे खास होने वाली है। Maruti कंपनी ने इस गाड़ी को अलग-अलग Variant और बेहतरीन Engine पावर के साथ पेश किया है। यह गाड़ी पेट्रोल के साथ-साथ CNG Variant में भी नजर आ रही है।
Maruti Alto K10 गाड़ी के फीचर्स
Maruti की इस गाड़ी के Features की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी के Features को बेहतरीन बनाने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ टच स्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इस गाड़ी में स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक, बॉडी कलर डोर हैंडल, मैनुअली एडजस्टेबल विंग मिरर, यूएसबी पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रूफ एंटीना, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम जैसे कई बेहतरीन Features दिए गए हैं।
Maruti Alto K10 गाड़ी माइलेज
Mileage की बात करें तो Mileage के मामले में Maruti की यह गाड़ी सबसे खास है। Maruti कंपनी ने इस गाड़ी को 1 लीटर डीजल जेट VVT CNG Engine के साथ पेश किया है। Maruti की यह गाड़ी इस Engine पावर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखती है। इसके साथ ही इस गाड़ी के अंदर CNG में 35 km तक का Mileage देखने को मिलता है। CNG Variant में Maruti की इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
![Maruti Alto K10](https://updatebull.com/wp-content/uploads/2024/11/Maruti-Alto-K10-2-1024x576.jpg)
Maruti Alto K10 गाड़ी की मूल्य
अगर आप भी सस्ते बजट में नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti की यह गाड़ी साल 2024 में आपके लिए दूसरी कारों के मुकाबले सबसे खास होने वाली है। क्योंकि Maruti कंपनी ने इस गाड़ी को हिन्दुस्तानी बाजार में महज 4.63 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य के साथ पेश किया है।
यह भीं पढ़े>
स्मार्ट फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ आज ही ख़रीदे Bajaj Dominar 400, जाने कीमत
बाहुबली इंजन के साथ लांच हुआ TVS Apache RTR 160 4V एक से एक लग्जरी फीचर्स
350cc की बेहतरीन इंजन के साथ लांच, New Rajdoot 350 जाने क्या है खास फीचर्स
शानदार माइलेज के साथ 125cc की धासु इंजन, Honda Shine 125 नये फीचर्स के साथ
आल्टो से बेहतर माइलेज के साथ पेश है Tata Tiago, मिलते है एडवांस फीचर्स