Honda Shine 125: Honda एक ऐसा ब्रांड है जो काफी समय से अपनी जबरदस्त क्वालिटी वाली गाडियों के लिए जाना जाता है। Honda की गाड़िया आपको बेहद दमदार और बेहतरीन क्वालिटी वाले Features के साथ देखने को मिल जाएंगी, यह अलग-अलग मूल्यों पर अलग-अलग Performance वाली गाड़िया उपलब्ध कराती है। और आज के इस लेख में हम आप सभी के लिए एक ऐसी गाड़ी लेकर आए हैं जिसे आप नॉर्मल इस्तेमाल के लिए खरीद सकते हैं।
Honda Shine 125 का जबरदस्त इंजन और बेहतरीन डिजाइन
अगर हम इस Honda गाड़ी में मिलने वाले Engine Performance और डिजाइन की बात करें तो यह Honda गाड़ी लग्जरी और Premium क्वालिटी वाले Features के साथ देखने को मिलती है। इस गाड़ी में 124.19 सीसी का Engine देखने को मिलेगा। यह गाड़ी फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ देखने को मिलेगी। और Honda की Honda Shine 125 गाड़ी बेहद आकर्षक और स्टैंडर्ड डिजाइन के साथ देखने को मिलेगी।
Honda Shine 125 का माइलेज और फीचर्स
अगर हम Honda Shine 125 गाड़ी के Mileage और Features की बात करें तो इस Honda गाड़ी में आपको 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक का Mileage मिलेगा। अगर इसकी तस्वीरों की बात करें तो इस गाड़ी में स्पीडोमीटर ओडोमीटर ट्रिप मीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे Features के साथ ही फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग रिपोर्ट जैसे कनेक्शन भी देखने को मिलेंगे।
Honda Shine 125 की मूल्य
अब अगर Honda Shine 125 गाड़ी की मूल्य की बात करें तो इस गाड़ी की सामान्य मूल्य 82000 से 84000 के बीच होगी, अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी EMI डिटेल पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़े>
आज ही ख़रीदे Royal Enfield की सबसे तगड़ी बुलेट मात्र ₹17,000 जमा कर के प्रीमियम फीचर्स के साथ
KTM को टक्कर देने पेश है, New Yamaha MT-15 एडवांस इंजन के साथ कमाल की फीचर्स
Bajaj का डंका बजाने लांच हुई Yamaha Rx 100 दमदार परफॉरमेंस के साथ इतनी कीमत
मात्र ₹1,875 की आशन क़िस्त पर घर लाये, Ola S1 Z Electric Scooter 148 किलो मीटर की रेंज के साथ
200 किलो मीटर की तगड़ी रेंज के साथ मार्डेन फीचर्स वाली, Hero Electric AE-3