Toyota Rumion: बिल्कुल मिनी Enova जैसी दिखने वाली Toyota की नई गाड़ी अर्टिगा जैसी Powerfull गाड़ी को मात देती नजर आ रही है। इस गाड़ी में आपको 26 Km प्रति लीटर का Mileage मिलता है और इसमें 7 सीटर MPV भी है जो मार्केट में धूम मचा रही है। अगर हम Toyota Rumion 7 सीटर MPV गाड़ी के Engine, माइलेज, शानदार Features और Sefty Features के साथ-साथ इसकी Price की बात करें तो यह गाड़ी आपके बजट के हिसाब से फिट होने वाली है तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं Toyota Rumion 7 सीटर MPV गाड़ी के Powerfull Engine, शानदार Features और Price के बारे में।
Toyota Rumion 7 सीटर MPV के फीचर्स
अगर हम Toyota Rumion 7 सीटर MPV के Features की बात करें तो आपको बता दें कि Toyota कंपनी ने इस Powerfull गाड़ी के Features में कुछ बदलाव किए हैं और इसमें नए Features भी देखने को मिलते हैं। जिसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टर्न बाय टर्न इंडिकेटर, यूएसबी पोर्ट, ब्लेयर, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, एसी वेंट, क्लासिक डैशबोर्ड, आरामदायक इंटीरियर, एलॉय व्हील, स्पीड मीटर, डिजिटल मीटर, क्लासिक डैशबोर्ड, एबीएस एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे Sefty Features की खूबियां देखने को मिलती हैं।
Toyota Rumion 7 सीटर MPV का दमदार Engine
अगर हम Toyota Rumion 7 सीटर MPV के दमदार Engine की बात करें तो Toyota कंपनी ने इस फोर व्हीलर गाड़ी में आपको दमदार Engine के तौर पर 1.5 लीटर का पेट्रोल Engine दिया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का Option भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही अगर हम इस Toyota गाड़ी की Mileage की बात करें तो यह 21 Km प्रति लीटर का Mileage देती है।
Toyota Rumion 7 सीटर MPV की कीमत
अगर Toyota Rumion 7 सीटर MPV की Price की बात करें तो Toyota कंपनी ने भारतीय बाजार में इस गाड़ी की Price 10.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। इसके टॉप मॉडल की Price की बात करें तो एक्स-शोरूम Price 13.73 लाख रुपये रखी गई है।
1 thought on “26kmpl की बेस्ट माइलेज के साथ हाजिर है, Toyota Rumion 7 सीटर कार देखे कीमत”