New Yamaha RX 100 Launch Date: आज के समय में जब भी हम पावरफुल रेट्रो स्टाइल क्लासिक गाडियों की बात करते हैं तो सबसे पहले Royal Enfield और Jawa गाडियों का नाम आता है। लेकिन 90 के दशक में ऐसा नहीं था, कुछ समय पहले यानी 90 के दशक में लोगों को Yamaha RX 100 गाड़ी काफी पसंद आती थी।
आज भी कई लोग हैं जो Yamaha RX 100 गाड़ी के नए Avtar का बेसब्री से वेट कर रहे हैं, अगर आप भी इस गाड़ी के नए Avtar का बेसब्री से वेट कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि Yamaha जल्द ही New Yamaha RX 100 को नए Avtar के साथ मार्केट में उतार सकती है। आइए जानते हैं New Yamaha RX 100 Engine के साथ-साथ इस गाड़ी के Features के बारे में।
New Yamaha RX 100 Launch Date
हमें Yamaha RX 100 गाड़ी के मुकाबले New RX 100 में काफी स्टाइलिश और दमदार Performance देखने को मिल सकती है। अगर बात करें New Yamaha RX 100 पेश डेट की तो यामाहा की तरफ से इस गाड़ी की पेश डेट के बारे में कोई इनफार्मेशन साझा नहीं की गई है। लेकिन वहीं कुछ ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो इस गाड़ी को साल 2025 के अंत तक पेश किया जा सकता है।
New Yamaha RX 100 मूल्य
अगर बात करें New Yamaha RX 100 मूल्य की तो क्योंकि यह गाड़ी अभी पेश नहीं हुई है और साथ ही इस गाड़ी के बारे में कोई इनफार्मेशन भी सामने नहीं आई है। इस वजह से हम इस गाड़ी की मूल्य के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते हैं। लेकिन वहीं कुछ ऑटो एक्सपर्ट और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसकी एक्स-शोरूम मूल्य ₹1.10 से ₹1.50 लाख के आसपास हो सकती है।
New Yamaha RX 100 इंजन
New Yamaha RX 100 एक बेहद दमदार Performance वाली गाड़ी होने वाली है। अगर बात करें नई यामाहा RX 100 के Engine की तो इसके बारे में अभी कोई इनफार्मेशन साझा नहीं की गई है। लेकिन इस गाड़ी में हमें 250cc का लिक्विड कूल्ड Engine देखने को मिल सकता है। इस धांसू गाड़ी में यामाहा की तरफ से काफी अच्छी माइलेज भी देखने को मिल सकती है।
नई Yamaha RX 100 के फीचर्स
नई Yamaha RX 100 गाड़ी में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है, इस गाड़ी में हमें कई कलर ऑप्शन के साथ मस्कुलर स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल सकता है। स्टाइलिश लुक और दमदार Performance ही नहीं, बल्कि नई Yamaha RX 100 की इस गाड़ी में हमें कई उपयोगी Features भी देखने को मिलते हैं।
अगर बात करें नई Yamaha RX 100 के Features की तो Yamaha की इस गाड़ी में हमें Yamaha का बड़ा फ्यूल टैंक, स्टाइलिश LED हेडलैंप, LED टेललाइट के साथ ही डिस्क ब्रेक, सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS, CBS, मोनोशॉक सस्पेंशन, एलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई Features भी देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े>
आज ही ख़रीदे Royal Enfield की सबसे तगड़ी बुलेट मात्र ₹17,000 जमा कर के प्रीमियम फीचर्स के साथ
एडवांस फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक मिलती है, Honda SP 125 देखे मूल्य
64 kmpl की शानदार माइलेज के साथ Honda की सबसे बेहतरनी गाड़ी, देखे फीचर्स
बाहुबली इंजन के साथ लांच हुआ TVS Apache RTR 160 4V एक से एक लग्जरी फीचर्स
Electric मार्केट में धूम मचाने लांच हुई Hero की सबसे बेहतरीन स्कूटर, जाने फीचर्स