मात्र ₹1,875 की आशन क़िस्त पर घर लाये, Ola S1 Z Electric Scooter 148 किलो मीटर की रेंज के साथ

Ola S1 Z Electric Scooter: Ola कंपनी भारतीय बाजार में एक मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जो बाजार में अपने नए Electric Scooter लॉन्च करती रहती है। अगर आप भी Ola कंपनी का नया Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो आप Ola S1 Z Electric Scooter खरीद सकते हैं क्योंकि यह Electric Scooter अब बेहद सस्ते EMI प्लान पर दिया जा रहा है। Ola के इस Electric Scooter में बेहद दमदार रेंज के साथ जबरदस्त Features दिए गए हैं तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ola S1 Z बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Ola S1 Z Electric Scooter में 3 kWh की स्वैपेबल बैटरी मिलती है जिसे 3 kW की पावरफुल हब मोटर के साथ जोड़ा गया है। Ola का यह Electric Scooter एक बार फुल चार्ज होने पर 148 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, इस Electric Scooter को सड़कों पर 70 kmph की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

Ola एस1 जेड के फीचर्स

अगर Ola एस1 जेड Electric Scooter के Features की बात करें तो इसमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मोबाइल एप्लीकेशन, फास्ट चार्जिंग, Digital ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, लो बैटरी इंडिकेटर, अतिरिक्त स्टोरेज, एलईडी टेल लाइट, डिस्प्ले, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे शानदार Features दिए गए हैं।

Ola S1 Z Electric Scooter
Ola S1 Z Electric Scooter

Ola एस1 जेड EMI प्लान

Ola एस1 जेड Electric Scooter की एक्स-शोरूम मूल्य 39,999 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 64,999 रुपये तक जाती है। लेकिन अब आप Ola के इस Electric Scooter को सिर्फ 6000 रुपये के Down Payment पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक से 9.7% की ब्याज दर पर 3 साल के लिए 58,343 रुपये का लोन मिलने वाला है। जिसकी भरपाई के लिए आपको हर महीने 1,875 रुपये की किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़े>

200 किलो मीटर की तगड़ी रेंज के साथ मार्डेन फीचर्स वाली, Hero Electric AE-3

कंटाप लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश है, Yamaha MT-15 गाड़ी

118kmph की टॉप स्पीड के साथ Honda SP 125 देखे फीचर्स और मूल्य

155cc की एडवांस इंजन के साथ भारत में लांच होगी, Yamaha XSR 155 जाने फीचर्स

मात्र 30 हजार की डाउन पेमेंट पर अपना बनाये, Yamaha MT-15 दमदार फीचर्स के साथ कंटाप लुक

Leave a Comment